देश पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में पदयात्रा से पहले CM ममता ने BJP पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल के सियासी समर में रैलियों और सभाओं का दौर जारी है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सिलीगुड़ी में पदयात्रा कर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है. अपनी पद यात्रा के जरिए ममता बनर्जी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. ममता बनर्जी इस पदयात्रा के जरिए घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाएंगी. सिलीगुड़ी में पदयात्रा से पहले उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि लगातार गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कर बीजेपी देश की जनता को लूट रही है. महिलाओं के लिए हालात सबसे ज्यादा मुश्किल हो गए हैं.
By Newsdesk - March 7, 2021
07 मार्च 2021 नई दिल्ली
ममता बनर्जी के अनुसार लोगों पर बढ़ते बोझ को कम करने के प्रति सरकार के उदासीन रवैये से मुझे एतराज है. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में महंगाई के खिलाफ मैं आज सभी महिलाओं की अगुवाई करुंगी. इसी के साथ उन्होंने अपील की कि LPG की कीमतों को कम किया जाना चाहिए. ममता बनर्जी ने इसके साथ हैशटैग इंडिया अगेंस्ट एलपीजी लूट का भी इस्तेमाल किया. माना जा रहा है कि सीएम पीएम की रैली से पहले अपना दमखम दिखाना चाहती हैं और बीजेपी को कड़ा संदेश देना चाहती हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में आज पीएम मोदी की रैली होनी है. चुनाव की तारिखों के ऐलान के बाद राज्य में यह उनकी पहली रैली होगी.
Source -NDTV
Tag : ,