देश उदयपुर दर्जी हत्याकांड : आज कर्फ्यू अवधि में 4 घंटे की छूट, इंटरनेट सेवा अभी भी ठप
दर्जी कन्हैया लाल की दिनदहाड़े निर्मम हत्या के बाद जारी विवाद के शांत होने के बाद शनिवार को उदयपुर प्रशासन ने घोषणा की है कि आज कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी जाएगी.
By Newsdesk - July 2, 2022
02 जुलाई 2022 नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, इंटरनेट सेवाएं अभी भी ठप रहेंगी. दरअसल, शहर में असमान शांति के बीच कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जगन्नाथ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. इसके बाद आज प्रशासन ने ढील देने का निर्णय लिया है. मालूम हो कि 48 साल के कन्हैया लाल की मंगलवार को दो लोगों ने हत्या कर दी थी. अपराधियों ने हत्या का वीडियो भी बनाया था, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वहीं, बाद में हत्यारोपी रियाज अख्तरी और ग़ौस मोहम्मद ने एक और वीडियो डाला जिसमें उन्होंने हत्या करने की बात कबूली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगला निशाना बनाने की धमकी भी दी. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके अतिरिक्त पांच अन्य को हिरासत में लिया गया है. दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Source -NDTV
Tag : ,