दुनिया अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से ट्रंप को झटका, पेंसिल्वेनिया चुनाव परिणाम को लेकर की गयी अपील खारिज
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को डोनाल्ड ट्रम्प को एक और झटका दिया. अदालत ने पेंसिल्वेनिया के चुनाव को लेकर उनकी तरफ से की गयी अपील को खारिज कर दिया.गौरतलब है कि 3 नवंबर को हुए चुनाव के एक महीने से अधिक समय बाद भी, ट्रम्प अभी भी डेमोक्रेट नेता जो बाइडेन की जीत को स्वीकार करने से इनकार करते रहे हैं.ट्रम्प और उनके सहयोगियों ने कई प्रमुख राज्यों में दर्जनों मुकदमे दायर किए हैं, जिनमें से लगभग सभी को अदालतों की तरफ से खारिज किए जा चुके हैं.
By Newsdesk - December 9, 2020
09 दिसम्बर 2020 नई दिल्ली
मामले को खारिज करने के साथ ही अदालत ने प्रक्रिया को समाप्त कर दिया और संकेत दिया कि अब चुनाव के बाद मुकदमेबाजी में वो शामिल होने के लिए इच्छुक नहीं है. इधर मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी जीत का दावा किया है. शनिवार को वलडोस्टा, जॉर्जिया में आयोजित की गई पहली पोस्ट-पोल रैली में ट्रंप ने कहा कि इस चुनावमें धांधली हुई है. अंत में वह ही जीतेंगे. ट्रंप ने कहा, 'हम ये चुनाव जीत रहे हैं. हम अभी भी इसे जीतेंगे.' US के अगले राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित जो बाइडन की जीत पर वह बोले, 'ये धांधली है. ये एक फिक्स्ड डील है.'
Source -NDTV
Tag : ,