देश आर्मी की आलोचना करने पर अज्ञात अपराधियों ने पाकिस्तानी पत्रकार पर किया हमला
वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक अयाज आमिर पर शुक्रवार की रात लाहौर में अज्ञात लोगों ने हमला किया. ये घटना तब हुई जब एक दिन पहले यानि गुरुवार को उन्होंने पाकिस्तान के सेना जनरलों को "संपत्ति डीलर" करार दिया था.
By Newsdesk - July 2, 2022
02 जुलाई 2022 नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, आमिर (73) दुनिया न्यूज पर उनके टीवी कार्यक्रम को होस्ट करने के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक दिया. उन्होंने (अयाज आमिर) दावा किया कि उन्हें कार से घसीट कर बाहर निकाला गया और खूब पीटा गया. चेहरे पर चोट के निशान के साथ, आमिर ने आरोप लगाया कि नकाबपोशों ने न केवल उन्हें मारा और उनके कपड़े फाड़ दिए. बल्कि उन्होंने उसका सेलफोन और बटुआ भी छीन लिया. हालांकि, जब लोग इकट्ठा होने लगे तो वे भाग गए. गुरुवार को इस्लामाबाद में 'शासन परिवर्तन और पाकिस्तान पर इसके नतीजे' विषय पर एक सेमिनार में एक भाषण के दौरान, आमिर ने पाकिस्तान की राजनीति में अपनी भूमिका के लिए शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान पर निशाना साधा. सेमिनार में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हुए थे.
Source -NDTV
Tag : ,