दुनिया इस्तीफे के बढ़ते दबाव के बीच बोले इमरान खान- मैं इन गद्दारों को चैन से नहीं बैठने दूंगा, वो लुटेरे हैं
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को अपने देश को संबोधित किया. पाकिस्तान के नाम संबोधन में उन्होंने कहा, 'यूसुफ रजा गिलानी सीनेट में पैसे के बूते जीते. मैं 6 मार्च को विश्वास मत लेकर आऊंगा. हार गया तो विपक्ष में बैठूंगा. मेरी जिंदगी में कोई फर्क नहीं पड़ता, चाहे विपक्ष में बैठे या एसेंबली से बाहर हो जाऊं लेकिन जो पाकिस्तान का पैसा लिए बैठे हैं, उनको नहीं छोड़ूंगा. जनता को सड़कों पर लेकर निकलूंगा.' खान ने लोकतंत्र का मजाक बनाने के लिए महागठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे.
By Newsdesk - March 5, 2021
05 मार्च 2021 नई दिल्ली
वित्त मंत्री अब्दुल हफीज शेख को सीनेट चुनाव में मिली हार के मद्देनजर अपनी सरकार की वैधता को बरकरार रखने के लिए विश्वास मत हासिल करने से पहले इमरान खान ने यह संबोधन दिया. पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार शेख को हराकर प्रधानमंत्री खान को एक बड़ा झटका दिया, जिन्होंने अपने मंत्रिमंडल सहयोगी के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रचार किया था. पीडीएम, खान की सरकार को गिराने के लिए पिछले साल सितंबर में गठित 11-दलीय गठबंधन है. क्रिकेटर से नेता बने 68 वर्षीय इमरान खान ने कहा, 'मैं शनिवार के बाद विश्वास मत हासिल करूंगा. मैं अपने सदस्यों से यह दिखाने के लिए कहूंगा कि उनका मुझ पर विश्वास है. अगर वे कहते हैं कि उन्हें कोई भरोसा नहीं है, तो मैं विपक्षी बेंच पर बैठूंगा. अगर मैं सरकार से बाहर होता हूं, तो मैं लोगों के पास जाऊंगा और उन्हें देश के लिए अपना संघर्ष जारी रखने के लिए कहूंगा. मैं इन गद्दारों (जिन्होंने देश को लूटा है) को शांति से नहीं बैठने दूंगा. मैं उन्हें गद्दार कहता हूं क्योंकि वे लुटेरे हैं.'
Source - NDTV
Tag : ,