देश नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वास्थ्य कारणों से सरेंडर करने के लिए कुछ हफ्ते का समय मांगा
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर 34 साल पुराने रोडरेज केस में सरेंडर करने के लिए कुछ हफ्तों का समय मांगा है.
By Newsdesk - May 20, 2022
20 मई 2021 नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, सिद्धू की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में ये मेंशन किया. इस पर जस्टिस ए एम खानविलकर ने मामले को CJI के सामने मेंशन करने को कहा क्योंकि इसके लिए स्पेशल बेंच का गठन करना होगा. पंजाब के वकील ने इसका विरोध किया और कहा कि 34 साल का मतलब यह नहीं है कि अपराध मर जाता है. अब फैसला सुनाया गया है, तो उन्हें फिर से 3-4 हफ्ते चाहिए. हालांकि, पंजाब के वकील ने कहा कि समय देने पर विचार करना अदालत का विवेक है. जस्टिस खानविलकर ने सिद्धू के वकील को कहा कि आप अर्जी दाखिल करें और CJI के समक्ष बेंच के गठन के लिए मेंशन करें. इससे पहले खबर आई थी कि सिद्धू आज (शुक्रवार, 20 मई) पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर करेंगे. कांग्रेस के कुछ नेता और समर्थक शुक्रवार को सुबह नवजोत सिंह सिद्धू के आवास पर पहुंचे, जिन्हें 1988 के ‘रोड रेज' मामले में उच्चतम न्यायालय ने एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है.
Source -NDTV
Tag : ,