देश UP : कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के बाद हॉस्पिटल के वार्ड बॉय की मौत, अधिकारी बोले- वैक्सीन वजह नहीं
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक सरकारी अस्पताल में रविवार की शाम को 46 साल के एक वार्ड बॉय की मौत हो गई, जिसे 24 घंटे पहले ही कोविड वैक्सीन लगाया गया था. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि उसकी मौत का कोविड वैक्सीन से कोई लेना-देना नहीं है. शिकायत हुई. हम उनकी मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. पोस्टमार्टम कराया जाएगा. यह वैक्सीन का रिएक्शन नहीं लगता है. उन्होंने शनिवार की रात को अपनी नाइट ड्यूटी भी की थी और तबतक कोई दिक्कत नहीं थी.'
By Newsdesk - January 18, 2021
18 जनवरी 2021 नई दिल्ली
यूपी सरकार के मुताबिक, महिपाल सिंह के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनकी मौत 'cardio-pulmonary disease' के चलते 'cardiogenic shock/septicemic shock' की वजह से हुआ है.वार्ड बॉय के बेटे विशाल ने मीडिया से कहा कि उनके पिता को पहले से समस्या रही होगी, लेकिन वैक्सीन लगवाने के बाद से उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई. उन्होंने कहा, 'मेरे पिता वैक्सीन सेंटर से दोपहर लगभग 1.30 बजे निकले. मैं उन्हें घर लेकर आया. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और खांसी आ रही थी. उन्हें निमोनिया का असर, खांसी और जुकाम था लेकिन घर आने के बाद उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई.'
Source -NDTV
Tag : ,