दुनिया US एक्सपर्ट कमेटी ने भी Pfizer वैक्सीन के इस्तेमाल को दी हरी झंडी, पक्ष में पड़े 22 में से 17 वोट
अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की एक विशेषज्ञ समिति ने गुरुवार को कोविड-19 के खिलाफ Pfizer-BioNTech वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को हरी झंडी दे दी है. 22 लोगों की इस विशेषज्ञ समिति में वैक्सीन का इस्तेमाल करने के पक्ष में 22 वोट पड़े जबकि उसके विरोध में चार वोट पड़े. एक सदस्य बैठक से गायब रहे.
By Newsdesk - December 11, 2020
11 दिसम्बर 2020 नई दिल्ली
विशेषज्ञ समिति को यह जवाब देने का काम सौंपा गया था कि उपलब्ध वैज्ञानिक प्रमाणों की समग्रता के आधार पर, क्या फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNTech) कोविड -19 वैक्सीन के लाभ 16 साल और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों में उपयोग करने पर इसके जोखिम को कम करते हैं? स्वतंत्र विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं समेत संक्रामक रोग विशेषज्ञों, बायोस्टेटिस्ट और अन्य वैज्ञानिकों द्वारा वोट बाध्यकारी नहीं है, लेकिन फुड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा आने वाले दिनों में उनके द्वारा की गई सिफारिश का अनुपालन करने की भी उम्मीद है. बता दें कि अमेरिका से पहले ब्रिटेन, कनाडा, बहरीन और सउदी अरब इस वैक्सीन के इस्तेमाल को हरी झंडी दे चुका है. यह कंपनी पूरी दुनिया में पहली ऐसी फार्मा कंपनी बन गई है जो तीसरे फेज के क्लिनिकल ट्रायल के बाद बड़े पैमाने पर वैक्सीन का उत्पादन कर रही है.
Source -NDTV
Tag : ,