देश "नूपुर शर्मा सहयोग कर रही हैं", कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली पुलिस का बयान – सूत्र
सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि नूपुर शर्मा की टिप्पणी की वजह से देश में हर जगह आग लगने जैसे हालात हैं. उन्होंने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए.
By Newsdesk - July 2, 2022
02 जुलाई 2022 नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, कोर्ट से मिली फटकार के बाद दिल्ली पुलिस ने एक बयान भी जारी किया है. दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार पुलिस इस मामले में नूपुर शर्मा से पूछताछ कर रही है और वो पुलिस के साथ सहयोग भी कर रही हैं. दिल्ली पुलिस ने कहा कि बीजेपी नेत्री को 18 जून को कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर नोटिस जारी किया गया था और उसी दिन उनसे पूछताछ की गई थी. बता दें कि टेलीविजन पर प्रसारित एक बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई शर्मा की टिप्पणी के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हुए थे और कई खाड़ी देशों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. बीजेपी ने बाद में शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था. टिप्पणी को लेकर शर्मा के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.
Source -NDTV
Tag : ,