दुनिया लंदन से लौटे नागरिक में मिला नया ब्रिटिश कोविड स्ट्रेन, फ्रांस ने की पहले केस की पुष्टि
फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लंदन से लौटे अपने एक नागरिक में नए ब्रिटिश कोरोनावायरस वैरिएंट की पुष्टि की है. ब्रिटेन में उपजे नए कोरोनावायरस स्ट्रेन को विशेषज्ञों ने अधिक संक्रामक और घातक बताया है. इससे डर कर 50 से अधिक देशों ने ब्रिटेन पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है.
By Newsdesk - December 26, 2020
26 दिसम्बर 2020 नई दिल्ली
फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात जारी बयान में कहा, "पहला फ्रांसीसी मामला- ब्रिटेन में रहने वाले एक नागरिक में पाया गया जो 19 दिसंबर को लंदन से आया था- रोगी मध्य फ्रांस के टूर्स में अपने घर पर स्वैच्छिक आइसोलेशन में है. वह बिना लक्षण वाले स्ट्रेन से पीड़ित पाया गया है." बयान में कहा गया है कि लंदन से लौटने के बाद 21 दिसंबर को उसकी जांच की गई, जिसमें वह नए स्ट्रेन से पॉजिटिव पाया गया. बयान में कहा गया है कि स्वास्थ्य अधिकारी लंदन से लौटे रोगी की देखभाल करने वाले स्वास्थ्य पेशेवरों के भी कॉन्टैक्ट की ट्रेसिंग कर रहे हैं, ताकि उसका प्रसार रोका जा सके. मंत्रालय ने कहा है कि अगर किसी संपर्क में आए व्यक्ति में लक्षण मिलते हैं तो उसे तुरंत आइसोलेट किया जाय.
Source -NDTV
Tag : ,