बाप रे बाप! यहाँ पर लेटे हैं हनुमान जी !
एक जगह ऐसा भी है जहाँ पर पवन पुत्र हनुमान लेटे हुए अवस्था में दिखेंगे
By lafdatv - February 20, 2018
अब तक आपने मंदिरों में देवी-देवतावों को बैठे हुए खड़े हुए ही देखा होगा लेकिन भारत में एक जगह ऐसा भी है जहाँ पर पवन पुत्र हनुमान लेटे हुए अवस्था में दिखेंगे |आपको बतादें की मध्यप्रदेश सितारपटन गांव में एक ऐसा अनोखा मंदिर है जहाँ पर हनुमान जी मोर्चित होकर विश्राम अवस्था में अपने भक्तों को दर्शन देते हैं |इतना ही नहीं इस मंदिर को लेकर भक्तों की मान्यता ये है की जब हनुमान जी प्रभु श्रीराम को बचाने के लिए संजीवनी बूटी की पर्वत को लेकर आरहे थे तभी राम के भाई भारत ने उनपर तीर चला दिया जिससे वे बेहोश होकर पृथ्वी पैर आगीरे और उसी वक्त से हनुमान जी की मूर्ति एक शिला पर लेटी हुई है |इनकी दर्शन के लिए मंगलवार और शनिवार को भाटों की लम्बी कतारें भी लगती हैं |
Tag : ,